शिफन कोट के लोगों ने सीएम से मांगे आवास

Share

मसूरी। शिफन कोट के लोगों ने मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। शिफन कोट आवासहीन समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी ने बताया कि शिफन कोट के कई परिवार एक साल से आवास की समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने सीएम के समक्ष आवास बनाने के लिए भूमि के पट्टे आवंटित करने का प्रस्ताव रखा। सीएम ने गंभीरता से सभी समस्याएं सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, प्रदीप भंडारी, संजय टम्टा, राजेन्द्र सेमवाल मौजूद रहे।