कोरोना जांच: आशारोड़ी में शुरू, रेलवे स्टेशन पर अभी नहीं

Share

उत्तर प्रदेश से लगती सीमा आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी बुधवार को दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई। जबकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार से ही आरटीपीसीआर जांच शुरू की जा चुकी है।

कोरोना के बढ़ते प्रसार और नए स्वरूप ओमीक्रोन की आहट के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी एहतियाती कदम उठा रहा है। जहां लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती और अपील की जा रही है, वहीं अस्पतालों में भी चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। दूसरी तरफ सीमाओं पर भी निगरानी के दावे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। उधर, बुुधवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तो कोरोना जांच के लिए रेंडम तरीके से यात्रियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए, वहीं रेलवे स्टेशन पर अभी लोग बिना किसी कोरोना जांच के बेरोकटोक आ जा रहे हैं। हालांकि, सीमा और एयरपोर्ट पर जिन लोगों के पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट हैं उन्हें बिना जांच के जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर मंगलवार से आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जाने शुरू हो चुके हैं। जबकि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बुधवार को भी जांच नहीं हुई। जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सर्विलांस और कोरोना के दूसरे टीका लगाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी जल्द कोरोना जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।

आरटीपीसीआर जांच के लिए 300 सैंपल और 629 की एंटीजन जांच
जिला सर्विलांस अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट से 158, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 82, तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड में 15 और विदेश से लौटे तीन लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह, मुख्यमंत्री आवास में 90, पुलिस लाइन में 179, परेड ग्राउंड में 99, जिला कोरोनेशन अस्पताल में 190 एंटीजन व 30 आरटीपीसीआर, राजकीय गांधी शताब्दी अस्पताल में 71 एंटीजन और 12 आरटीपीसीआर जांच की गई। इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
– अफ्रीका से लौटे सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव –
दक्षिण अफ्रीका से जिले में लौटे सात लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इसके बावजूद उन्हें 15 दिन की होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करनी होगी। आठ दिन बाद उनक फिर से आरटीपीसीआर जांच होगी।