उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मोदी मैजिक की दरकरार है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए भाजपा ने आज शनिवर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा रखी है। पिछले पौने दो महीने में प्रधानमंत्री तीसरी बार उत्तराखंड आएंगे, लेकिन इस बार उनका यह दौरा राजनीतिक है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पीएम से 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कराकर इसे आधा सरकारी कार्यक्रम भी बनाया है। लेकिन आसन्न विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम राजनीतिक है।
बकौल चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पीएम मोदी की जनसभा से भाजपा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का उद्घोष कर देगी। जाहिर है कि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ विधानसभा चुनाव में उतर रही है। पीएम के चेहरे के साथ उनके नेतृत्व में पिछले पांच साल में राज्य में कराए गए निर्माण कार्य और भावी योजनाओं के प्रचार पर भी भाजपा का खास फोकस है।
गढ़वाल में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम आलवेदर रोड परियोजना तथा कुमाऊं में चारधाम आलवेदर रोड को पार्टी अपने प्रचार का मुख्य मुद्दा बनाएगी। साथ ही कुमाऊं टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग, रुद्रपुर में एम्स का सेटेलाइट केंद्र खोलने की घोषणा के जरिये पार्टी चुनाव में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
मोदी 24 को कुमाऊं में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को जनसभा के जरिये गढ़वाल मंडल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद वह 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में चुनावी वातावरण बनाने के लिए उतरेंगे। 24 को हल्द्वानी या रुद्रपुर में से किसी एक स्थान पर प्रधानमंत्री जनसभा होगी।
शाह और नड्डा के उतरने की भी तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मैदान में उतारेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाए रखने के लिए भाजपा केंद्रीय दिग्गजों की एक के बाद एक रैली कराने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी उनके प्रभाव वाले इलाकों में पार्टी उतारेगी।
पांच साल में उत्तराखंड का आठवां दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच साल में उत्तराखंड के सात दौरे कर चुके हैं और अब शनिवार को देहरादून आगमन पर उनका आठवां दौरा होगा। सात दौरों में पांच बार प्रधानमंत्री बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे। एक बार वह कुमाऊं स्थित काॅर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनल की शूटिंग के लिए आए थे।
उत्तराखंड कब-कब आए पीएम मोदी
03 मई 2017 को केदारनाथ धाम से देश को संबोधित किया
20 अक्तूबर 2017 को केदारनाथ धाम में 700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
07 नवंबर 2018 को केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन
14 फरवरी 2019 कार्बेट नेशनल पार्क में आए थे
18 मई 2019 को केदारनाथ में दर्शन किए और गुफा में 17 घंटे ध्यान किया
07 अक्तूबर 2021 को ऋषिकेश एम्स में 35 ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया था
05 नवंबर 2021 को केदारनाथ में 120 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन, 400 करोड़ के शिलान्यास
04 दिसंबर 2021 को देहरादून में चुनावी जनसभा करेंगे