उत्तराखंड: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की केदारनाथ और गंगोत्री धाम में वर्चुअल पूजा

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन देश के साथ ही उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर केदारनाथ एवं गंगोत्री धाम में पूजा की।

ईश्वर से दीर्घ जीवन की कामना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों धामों में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ जीवन की कामना की। वहीं शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की अभिषेक पूजा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।

मरीजों को फल बांटे गए
देहरादून के डालनवाला स्थित कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि आज बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साथ ही आज पूरे प्रदेश के 12 सौ से अधिक केंद्रों में टीकाकरण का महाअभियान भी चलाया जा रहा है। आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सेवा कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।
केदारनाथ पर पीएम का सपना हो रहा है साकार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व का धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भगवान केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा एवं आस्था है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का उनका सपना साकार हो रहा है। बदरीनाथ पुनर्निर्माण योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।

कहा कि पीएम के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर को धारा 370 एवं 35ए से आजादी मिली, श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ,  वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए। कहा कि कोरोना से जंग में राज्य को भी हर संभव मदद दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी शतायु हों, यह हम सब देशवासियों की कामना है। मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल एवं केदारनाथ से प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना की है।