देहरादून पुलिस ने किया यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

Share

देहरादून: यूट्यूब पर अपने वीडियो से चर्चा बटोरने वाले और सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फाॅलोअर वाले बाॅबी कटारिया की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। उत्तराखंड पुलिस ने अपनी टीम को हरियाणा भेजा है ताकि कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वाॅरंट को तामील करवाया जा सके। असल में देहरादून की एक रोड पर टेबल कुर्सी लगाकर शराब पीने के बाद से ही कटारिया आलोचना के घेरे में था और ट्रैफिक रोककर शराब पीने के इस केस में उत्तराखंड के डीजीपी ने खुद संज्ञान लिया था।

अब दून के एसएसपी ने कटारिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई हैं। देहरादून पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी किया। मगर यूट्यूबर बॉबी कटारिया की तरफ से उसका भी कोई जवाब नहीं आया। तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी बॉबी कटारिया की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला। इंस्पेक्टर देहरादून कैंट राजेश सिंह रावत ने बताया कि बॉबी कटारिया को बार बार नोटिस भेजे गए। मगर, उसने इन नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। अब कोर्ट से बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट हासिल किया गया है।

रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कटारिया की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें हरियाणा की विभिन्न लोकेशनों के लिए भेजी गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी कटारिया कानून व्यवस्था भंग करने को लेकर खबरों में रह चुका है। पिछले दिनों एक फ्लाइट के भीतर स्मोकिंग करने के मामले में एयरलाइन ने कटारिया को ‘नो फ्लाइंग’ लिस्ट में कुछ दिनों के लिए डाल दिया था। हालांकि इस मामले में कटारिया ने कहा था कि एक शूटिंग के सिलसिले में उसने डमी प्लेन में स्मोकिंग की थी।