नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति फ्रीज करने में दून पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। Action On Drugs Mafia Dehradun ऐसे ही दून पुलिस ने एक नशा तस्कर की एक करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की है, जोकि नशे के अवैध कारोबार से कमाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी फ्रीज की गई संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ है, जिसमें (जमीन, वाहन व बैंक अकाउंट) में जमा धन राशि है। हालांकि फ्रीज की गई संपत्ति की मार्केट वैल्यू अनुमानित कीमत से काफी अधिक बताई जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मार्च साल 2024 में कोबरा गैंग के तस्कर शिवम गुप्ता को अवैध मादक पदार्थों के साथ पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमें दर्ज थे। वहीं पहले भी करीब 9 महीने तक एनडीपीएस एक्ट के आरोप में देहरादून की सुद्धोवाला जेल में सजा काट चुका है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उसे फ्री करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में फाइनेंशियल इनवेस्टीगेशन शुरू की। फाइनेंशियल इनवेस्टीगेशन के दौरान पुलिस को आरोपी की देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर स्थित चल अचल संपत्ति की जानकारी मिली। जिसमें आरोपी के नाम पर देहराखास में 25 लाख रुपए कीमत का प्लाट, मेहूवाला माफी में लगभग 45 लाख और 15 लाख रुपए कीमत के दो प्लाट, 11 लाख रुपए कीमत के तीन वाहन और अलग-अलग बैंक खातों में करी तीन लाख बीस हजार रुपए होने की जानकारी मिली। एनडीपीएस एक्ट के तहत जनपद देहरादून में किसी भी नशा तस्कर की अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की यह पहली कार्रवाई है।