उत्तराखंड के देहरादून के विकासनगपर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून के विकासनगर में एक स्कूल बस और वैन में भीषण टक्कर हो गई। स्कूल बस और वैन की टक्कर आपस भिड़े तो मौके पर चीख पुकार मच गई। दरअसल स्कूल बस में 50 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। 50 बच्चों को आखिर स्कूल बस में क्यों ठूंसा गया था? क्या बस में 50 बच्चों के लिए सीटें उपलब्ध थी? बताया जा रहा है कि काफी बच्चों को चोटें आई हैं। हम ये ही कह रहे हैं कि अगर .ये हादसा बड़ा होता तो कौन जिम्मेदार होता? बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के थे। इस हादसे में बस ड्राइवर रको गंभीर चोटें आई हैंष। बस ड्राइवर को लेहमन अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा विकासनगर के लेहमन पुल के ही पास हुआ है। फिलहाल बस में 50 बच्चों के होने की जानकारी मिली है, जो कि वास्तव में बड़ा प्रश्न है।