NARI 2025 रिपोर्ट में देहरादून का स्कोर राष्ट्रीय औसत से नीचे | Uttarakhand News | Dehradun News

Share

NARI 2025 की ताज़ा रिपोर्ट मेँ राजधानी देहरादून महिला सुरक्षा के मामले में देशभर में अनसेफ स्थिति में है। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स 2025 में देहरादून को देश के 31 शहरों में से सबसे असुरक्षित शहरों की सूची में शामिल किया गया है। Dehradun is an unsafe city for women जिसके बाद से ही हंगामा शुरू हो गया है। रिपोर्ट में देहरादून का स्कोर 60.6 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत 64.6 प्रतिशत से कम है। ताज़ा रिपोर्ट मेँ देहरादून का नाम रायपुर, चेन्नई और शिलांग जैसे शहरों के साथ जोड़ा गया है, जबकि पड़ोसी हिमालयी शहर शिमला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देशभर में 11वां स्थान हासिल किया है। वहीं नागालैंड की राजधानी कोहिमा सबसे सुरक्षित शहर बनी, जिसका स्कोर 82.9 प्रतिशत दर्ज हुआ। ऐसे मेँ सरकार की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों पर भी सवाल खड़ा हो गया है।

जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है तो बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा ने इसे आंकड़ो को गलत तरीके से पेश करने की बात कही है। NARI रिपोर्ट के अनुसार देहरादून की सिर्फ 50 फीसदी महिलाएं शहर को सुरक्षित मानती हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 60 फीसदी है। वहीँ दिन के समय 70 फीसदी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन जैसे ही रात होती है यह आंकड़ा घटकर 44 फीसदी पर आ जाता है। सर्वे में महिलाओं ने सबसे ज्यादा मौखिक उत्पीड़न का सामना करने की बात कही, इसके बाद शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की घटनाएं दर्ज हुईं। दूसरी तरफ राज्य महिला आयोग पूरे आंकड़ो को ही गलत बता रहा है। आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल का कहना है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है और यहाँ की स्तिथि बहुत ही बेहतर है।