देहरादून: बेटे ने अनपढ़ मां से अंगूठा लगा दिखाया ‘ठेंगा’, पत्नी के खाते में डाली रकम

Spread the love

क्या संपत्ति का लालच इतना बढ़ गया है कि उसके आगे खून के रिश्ते भी बौने साबित होने होने लगे हैं। ताजा मामले में एक बेटे ने दूसरों के साथ मिलकर अनपढ़ विधवा मां के साथ छल किया और जमीन के दस्तावेज पर अंगूठा लगाकर उसे बिकवा दिया। Son Sold Mother’s Land मां को तब इस बात का अहसास हुआ, जब जमीन के खरीदार कब्जा लेने पहुंचे। पता चला कि धोखे से बेची गई जमीन की रकम भी बेटे ने अपनी पत्नी के खाते में डलवा दी है। वृद्धा ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी सविन बंसल से बयां की। उन्होंने बताया कि तहसील ऋषिकेश के ग्राम सांधरवाला में उनकी 0.3525 हेक्टेयर भूमि है। वह इस संपत्ति के आधे भाग की मालिक हैं, जबकि आधा भाग उनके बेटे धर्मेंद्र के नाम दर्ज है।

महिला का आरोप है कि बेटे ने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर यह कहा कि उनका हिस्सा अलग किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी तरह की कानूनी अड़चन पैदा न हो। धोखे से उसके अंगूठे के निशान विभिन्न कागजात पर लिए गए और फिर जमीन का हिस्सा अलग करने का झांसा देकर उसे तहसील ले गए। उन्हें जमीन के विक्रय किए जाने की बात तब पता चली, जब विजय लक्ष्मी नाम की महिला जमीन पर कब्जा लेने पहुंची। महिला ने मांग की है कि धोखे से किए गए विक्रय पत्र को निरस्त किया जाए या प्रकरण के निस्तारण तक जमीन पर यथास्थिति कायम की जाए। वृद्ध महिला की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से रिपोर्ट तलब की गई थी। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट में जमीन के विक्रय किए जाने का उल्लेख है। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि विक्रय राशि पुत्रवधू के खाते में जमा कराई गई है। प्रकरण में एक सिविल वाद भी गतिमान है।