एक लाख की रिश्वत के साथ देहरादून के आईएसबीटी चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि भूमि विवाद में चौकी प्रभारी ने पीड़ित से पांच लाख की रिश्वत की डिमांड की थी। Harsh Arora ISBT Chowki Incharge मामले में एसएसपी ने अपने स्तर से कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र खुगशाल को निलंबित भी कर दिया है। वहीं गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाली पटेलनगर पहुंचकर कोतवाली में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विवेचनाधीन मुकदमों और लंबित प्रार्थना पत्रों के संबंध में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर से जानकारी ली। एसएसपी ने दो उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए। जिसमें उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर बनाया गया है। साथ ही उपनिरीक्षक अमित कुमार शर्मा चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को 19 अप्रैल को झाझरा चौकी प्रभारी के पद से निलंबित किया गया था। 25 दिन पहले ही एक भूमि मामले में अपर सचिव अरूनेंद्र सिंह के साथ अभद्रता करने के आरोप में निलंबित किया गया था। इस मामले की जांच प्रेमनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई थी। अभी तक यह जांच पूरी नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले वर्ष 2023 में भी हर्ष अरोड़ा को एक पत्रकार के साथ अभद्रता करने के आरोप में डीजीपी के निर्देश पर निलंबित किया जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसबीटी चौकी के तत्कालीन प्रभारी के निलंबन के बाद हर्ष अरोड़ा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने आईएसबीटी चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को हटाया है। उन्हें जिले के अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी की ओर से यह फेरबदल आईएसबीटी के चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद किया गया है। चौकी में तैनात शेष पांच पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किया जा सकता है।