देहरादून SSP ने बड़े स्तर पर किए तबादलें, पांच निरीक्षकों के बदले प्रभार.. यहां देखें पूरी लिस्ट

Share

Transfer in Uttarakhand: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आज तीन थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए पांच निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। वहीं, एसओजी प्रभारी में रहते हुए बेहतर काम करने वाले इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को प्रभारी कोतवाली डोईवाला लाया गया है, जबकि निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस चलाई गई थी। जिसमें कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। वहीं, स्थानांतरण होने पर कई अधिकारियों में नाराजगी में देखी गई थी। निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया है, जबकि निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से प्रभारी एसओजी बनाया गया। वहीं,निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। निरीक्षक राकेश गुसाईं को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली बनाया गया है।