देहरादून UKSSSC की स्नातक स्तर परीक्षा नकल प्रकरण में रद्द | Dehradun News | Uttarakhand News

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को लेकर कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों uksssc परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक सेंटर से पेपर लीक की शिकायत आई थी, जिसकी शिकायत सामने आने के बाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी और जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं की मांग थी कि परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए और इस मामले की सीबीआई से जांच हो। सीएम धामी ने कहा कि सीबीआई से जांच की संस्तुति पहले कर दी गई है और अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट कर परीक्षा निरस्त करने पर आभार जताया। युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए पारदर्शी निर्णय लिया है।