Dehradun: सात मोड पर पलटा यूटिलिटी वाहन, एक महिला घायल

Share

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग के सात मोड पर एक यूटिलिटी वाहन पलट जाने के कारण वाहन सवार एक महिला घायल हो गयी, Dehradun Road Accident घायल महिला को डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। वाहन के पलटने के कारण उसमें भरा तेल सडक पर फैल गया, जिससे दो पहिया वाहनो के सड़क पर फिसलने की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल फायर सर्विस को सूचित कर दमकल के वाहन को मौके पर बुलवाया गया तथा थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को रोककर सडक पर गिरे तेल को पानी की सहायता से साफ करवाया गया। कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा अधिकारियों को दिए है।