उत्तराखंड सत्ता संग्राम 2022: आज दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे सीएम धामी, चुनाव की तैयारी पर हो सकती है चर्चा

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होने की संभावना
नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री बागेश्वर जाएंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद उनका पंतनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली में भी उनके कुछ कार्यक्रम हैं।

इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

सीएम आवास में आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन आज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सीएम आवास में आत्मनिर्भर उत्तराखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार, पद्मभूषण डॉ.अनिल जोशी, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु भी संबोधित करेंगे।

सम्मेलन के प्रथम तकनीकी सत्र में जलवायु और प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन में पद्मभूषण डॉ.अनिल जोशी, नीति आयोग विशेषज्ञ सलोनी गोयल, वाडिया संस्थान के निदेशक डॉ.कालाचंद सैन, प्रभारी निदेशक आईसीएआर तथा निदेशक वाइल्ड लाइफ संस्थान डॉ.धंनजय मोहन शामिल रहेंगे। द्वितीय सत्र में तकनीकी आधारित सेवाएं विषय पर केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन, नीति आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता रामा एम कामा राजु, निदेशक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग डॉ.प्रकाश चौहान, सचिव जैव प्रौद्योगिकी विभाग डॉ.राजेश गोखले शामिल रहेंगे।

तृतीय सत्र में आर्थिकी एवं रोजगार विषय पर सीएसआईआर के डॉ.शेखर सी मांडे, नीति आयोग से डॉ.नीलम पटेल, अजित पाय व वीपीकेएएस अल्मोड़ा के निदेशक डॉ.लक्ष्मीकांत शामिल रहेंगे। चौथे सत्र में अवस्थापना विकास पर वरिष्ठ विशेषज्ञ नीति आयोग अल्पना जैन, निदेशक सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिटयूट डॉ. एन गोपालकृष्णन, आईआईपी के निदेशक डॉ.अंजन राय पैनल में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मुख्यमंत्री के मुख्य समन्वयक प्रो. दुर्गेश पंत हैं।