कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित रैली के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह सहित सभी विधायक भी शामिल रहेंगे।
सैनिकों के सम्मान में आयोजित होनी वाली जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल
16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी सैनिकों के सम्मान में आयोजित होनी वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी चाहती है कि उनकी यह सभा भव्य हो। इसलिए इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मंगलवार को भी इस संबंध में बैठकों का दौर चलता रहा। पार्टी की ओर से तैयारियों के मद्देनजर तमाम समितियों का गठन कर दिया गया है। इस काम की जिम्मेदारी महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट को सौंपी गई है।
इसके अलावा जिलेवार बड़े नेताओं की सूची तैयार कर उन्हें भूतपूर्व सैनिकों से संपर्क साधने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बुधवार को पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अध्यक्ष गणेश गोदियाल कई अहम बैठकें लेंगे। जिसमें दो-दो जिलों के पदाधिकारियों से एक साथ बातचीत की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और तमाम पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा विधानसभा वार भी बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।