हरक सिंह रावत को एक सीट में बांधना चाहती है कांग्रेस
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हरक सिंह रावत को एक सीट में बांधना चाहती है। संभव है पार्टी में एक परिवार एक टिकट के फार्मूले को देखते हुए लैंसडौन से उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को टिकट दे दिया जाए। जबकि डॉ. हरक को चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार में उतारा जाए। हालांकि हरक सिंह रावत खुद के लिए भी टिकट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस संगठन चाहेगा तो वह चौबट्टाखाल सीट या डोईवाला सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। डॉ. हरक का कहना है कि उनकी इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ बातचीत हुई है। हरीश रावत के करीबियों से भी बात हो गई है। पार्टी के सभी नेता चाहते हैं कि वह कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी के लिए काम करें।
बुधवार को चौथे दिन भी डॉ. हरक सिंह रावत दिल्ली में मौजूद रहे। इस दौरान उनकी कभी राहुल गांधी तो कभी सोनिया गांधी से मुलाकात की खबरें उड़ती रहीं। लेकिन इस खबरों की कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हुई। इधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि डॉ. हरक को पार्टी में शामिल करने का फार्मूला तैयार कर लिया गया, लेकिन अभी इस पर मंथन जारी है। फार्मूले के अनुसार, उनकी पुत्रवधु को लैंसडोन से टिकट और डॉ. हरक को भाजपा के खिलाफ अलग-अलग सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।