भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन: आगामी उत्तराखंड विस चुनाव का भार युवाओं के कंधों पर- मुख्यमंत्री धामी

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं में जोश भर गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को अब मात्र चार माह का समय शेष रह गया है। यह सुनिश्चित करें कि चुनाव तक युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर फैसले जनता के हित में ले रही है। जल्द ही सभी फैसले धरातल पर उतरेंगे। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। अब डबल इंजन की सरकार को आगे बढ़ाने का काम युवाओं के कंधों पर है।

गोपेश्वर में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के उत्तराखंड का सपना तभी पूरा होगा, जब युवा मजबूत होगा। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कहा कि स्वस्थ युवा-स्वस्थ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जिम सेंटर स्थापित की स्थापना की जाएगी।

एनडीए, सीडीएस व लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाली परीक्षाओं में जो भी युवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो सरकार उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। पूरे देश में वात्सल्य योजना उत्तराखंड में शुरू की गई है, इसके तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रतिमाह 3000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। महालक्ष्मी किट योजना के तहत अभी तक प्रदेश में 17000 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री वैभव, प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, प्रदेश सह संयोजक मोहन नेगी, दीपक भट्ट आदि मौजूद थे।

चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार : कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने चुनाव प्रचार का रोडमेप तैयार कर दिया है। इस बार भाजपा 2017 से बड़ी विजय प्राप्त कर सत्ता में आएगी। हम यह किसी सर्वे के आधार पर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती के आधार पर कह रहे हैं। आज पूरे देश के अंदर उत्तराखंड के युवा नेतृत्व की चर्चा है