उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। वह यहां भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।कैलाश विजयवर्गीय ने भी किए भगवान बदरीविशाल के दर्शनवहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व बीजेपी नेता राम कदम ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। सुबह 8: 45 बजे उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए और 9:05 बजे पर मंदिर से रवाना हो गए।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटा देवस्थानम बोर्ड
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड मंदिर को विशेष रूप से सजाने और पूजा अर्चना की तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन केदारनाथ जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
छह नवंबर को बंद हो रहे हैं बाबा केदार के कपाट
इस साल बाबा केदार के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं। कपाट बंद होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी केदारपुरी पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं।