उत्तराखंड: मां के हत्यारे को कोर्ट ने दी फांसी की सजा, बेटे ने दराती से सिर को धड़ से कर दिया था अलग

Share

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश प्रीतू शर्मा ने मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटे को फांसी की सजा सुनाई है। उस पर दस हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने पर एक साल अतिरिक्त कारावास में रहना होगा।

उदयपुर रैक्वाल गौलापार थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल निवासी डिगर सिंह कोरंगा का अक्तूबर 2019 को अपनी माता जोमती देवी से विवाद हो गया था। उसने दराती से प्रहार कर मां का सिर धड़ से अलग कर दिया था। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोप है कि डिगर सिंह ने उन पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने डिगर को गिरफ्तार किया था।

अदालत में पेश किए थे 12 गवाह
तीन दिन पहले प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश प्रीतू शर्मा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने 12 गवाह पेश किए थे। बुधवार को न्यायाधीश प्रीतू शर्मा की अदालत में सजा को लेकर सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा ने कहा कि जिस बेटे को मां ने नौ महीने गर्भ में रखा उसने उसी मां की निर्मम हत्या की है लिहाजा अभियुक्त को फांसी दी जाए तो वह भी कम है। बचाव पक्ष ने अभियुक्त की मनोदशा को देखते हुए कम से कम सजा देने की गुहार लगाई।

उत्तराखंड: धड़ से सिर अलग कर दोस्तों ने की युवक की हत्या, दायां हाथ भी काटकर रेत में दबाया

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अभियुक्त डिगर सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत फांसी और दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न देने पर अभियुक्त को एक साल अतिरिक्त कारावास में रहना होगा। इसके अलावा न्यायालय ने अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत आजीवन कारावास, पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा भी सुनाई। जुर्माना न देने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
परिजनों को प्रतिकर की संस्तुति की
हत्या के मामले में सजा पर हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने अपने निर्णय में धारा 357 ए के तहत राज्य सरकार को पीड़ित योजना के तहत मृतका के परिजनों को प्रतिकर धनराशि देने की भी संस्तुति की है। न्यायालय ने इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य बनने बाद चार मामलों में नौ को हो चुकी है फांसी की सजा
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अब तकजिला न्यायालय से चार अलग-अलग मामलों में नौ अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

किसे कब सुनाई गई फांसी की सजा
– नौ मई 2002 को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी पंत की अदालत ने हल्द्वानी के एक मामले में धारा 302, 148, 149 व 28 आर्म एक्ट के मामले में राजेश शर्मा और नवीन शर्मा को।
– 28 जून 2004 को तत्कालीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके शर्मा की अदालत ने धारा भारतीय दंड संहिता की 376, 377, 302, 201-34 के तहत अभियुक्त बाबू, आमिर, पवन और अर्जुन को।
– सात जनवरी 2004 को तत्कालीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके शर्मा की अदालत ने ही बाजपुर के मामले में धारा 376, 302 व 201-34 के तहत आफताब व मुमताज को।
– 28 फरवरी 2014 को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मीना तिवारी की अदालत ने लालकुआं में हुए संजना हत्याकांड में धारा 363, 376, 302, 201-34 के तहत दीपक आर्या को।
कोर्ट की टिप्पणी: यह दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध है
न्यायाधीश प्रीतू शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्त ने अपनी मां की गर्दन को धड़ से अलग कर बर्बरतापूर्वक तरीके से हत्या की है। घटना के समय मृतका असहाय थी। दोष सिद्ध मृतका का सगा पुत्र है, उसका मृतका के साथ विश्वास का रिश्ता था। यह अपराध इतनी क्रूरता के साथ किया गया जिससे न केवल न्यायिक विवेक अपितु सामाजिक विवेक को भी झकझोर दिया है।

इस मामले में दोष सिद्ध में सुधार होने और उसका पुनर्वास करने पर उसके द्वारा दोबारा ऐसा अपराध करने की संभावना न हो, ऐसी भी परिस्थितियां इस केस में नहीं हैं। ऐसे में दोष सिद्ध में उदारता कारक कोई भी तथ्य प्रकट नहीं हो रहा है।

दोष सिद्ध ने अपनी माता की नृशंस हत्या की है जबकि मां का स्थान सामाजिक मान्यता के अनुसार पृथ्वी पर ईश्वर के समान माना जाता है और माता द्वारा अपने पुत्र के पालन पोषण में किए गए श्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। इस अपराध का प्रभाव समाज पर पड़ना स्वाभाविक है। इस प्रकार यह मामला दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है।