उत्तराखंड: सशक्त भू कानून की मांग को लेकर पारंपरिक वेशभूषा में सड़कों पर महिलाएं, लोक नृत्य कर निकाली रैली

Share

uttarakhand News: unique protest of women in traditional look and folk dance for strong land law, photos

उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर राजधानी देहरादून में गांधी पार्क गेट से शहीद स्थल तक उत्तराखंड महिला मंच की सदस्यों ने रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया। पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करते हुए महिलाओं ने रैली निकाली। अपनी संस्कृति, सम्मान, पहचान और भूमि को बचाने के लिए महिला मंच के स्थापना दिवस पर शहर में भव्य सांस्कृतिक रैली निकाली गई।

गांधी पार्क से शुरू हुई इस सांस्कृतिक रैली में राज्य आंदोलनकारी मंच, गढ़वाल सभा, देव शक्ति संगठन, युवा शक्ति संगठन शामिल हुए। 2018 के भू कानून को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर सांस्कृतिक रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर शहीद स्थल पर समाप्त हुई।

इस दौरान महिलाओं की वेशभूषा और लोक नृत्य ने सबका ध्यान खींचा। इसी तरह हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून लागू करने की मांग को लेकर भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत प्रदर्शनकारियों का धरना जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

uttarakhand News: unique protest of women in traditional look and folk dance for strong land law, photos

दीन दयाल उपाध्याय पार्क पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को विभिन्न संगठनों ने भू अध्यादेश अधिनियम अभियान को अपना समर्थन दिया।
uttarakhand News: unique protest of women in traditional look and folk dance for strong land law, photos

वहीं उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की सरिता जुयाल ने कहा कि भू कानून लागू नहीं कर सरकार प्रदेश की जनता के साथ धोखा करना चाहती है।

uttarakhand News: unique protest of women in traditional look and folk dance for strong land law, photos
रविवार को इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें सशक्त भू कानून को भी शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन चुनावों यह मुद्दा भी अहम हो चला है।