आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाने के लिए आगामी शीतकालीन सत्र एक दिन बढ़ सकता है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र के सफल संचालन के लिए संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ चर्चा की।
गत वर्षों में विधानसभा का सत्र सफलतापूर्वक संचालन
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि गत वर्षों में विधानसभा का सत्र सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण में संचालित होना है। उन्होंने सत्र के सफल संचालन के लिए संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष से विस्तार से चर्चा की। पक्ष और विपक्ष के दोनों नेताओं ने सत्र को सफलतापूर्वक संचालन करने का आश्वासन दिया।
संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष से चर्चा वार्ता की
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करना अति आवश्यक है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान एक दिन अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष से चर्चा वार्ता की।
उत्तराखंड: गैरसैंण में 7 और 8 दिसंबर को होगा सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र, तैयारियां शुरू
7 व 8 दिसंबर को शीतकालीन सत्र आहूत करने की घोषणा
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल गैरसैंण में 7 व 8 दिसंबर को शीतकालीन सत्र आहूत करने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन दिसंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के दौरे को लेकर सत्र की तारीख आगे बढ़ने की संभावना है।