मसूरी ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रथम और उत्तरप्रदेश की टीम ने दूसरे स्थान हासिल किया

Share

मसूरी। शहर के कुलडी के राधाकृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित मसूरी ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने क्योर्गी में प्रथम स्थान हासिल किया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के तीन सौ खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। मुख्य कोच शत्रुघ्न ने बताया कि सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रत्यूषा सिंह, सुमेधा, सिम्पी, दर्शनी देशवाल, दिशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में भुवि हांडा ने स्वर्ण पदक, हरलीन कौर, काशवी कंबोज, दीपशिखा, रिआना खन्ना ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बालक के विभिन्न भार वर्गों में ध्रुव हांडा, मनन गर्ग, विराज, आर्यन सजवाण, अमन सिंह, हर्षित सैनी, इमरान अंसारी, आशीष, माधव पाहुजा, अक्षित मेहर ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं जूनियर बालक वर्ग में ओम कुमार दिल्ली,परितोष पटियाला ,वंश नेगी उत्तराखंड ,नमन सैनी उत्तराखंड ,विनायक उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक झटके। सीनियर बालक वर्ग में शत्रुघ्न, अक्षय कुमार, करन कुमार, नईम रेहमान, केलवी ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अजय हांडा ने भुवि हांडा को मेडल देकर सम्मानित किया। अजय हांडा के बेटे ध्रुव हांडा ने बालक वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।