युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड से मिलकर माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश के State President of Youth INTUC Pankaj Singh Chhetri अनुपालन के परिपेक्ष में आज सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की यदि दो जगह वोट होने के बावजूद प्रत्याशियों के नामांकन भविष्य में रद्द हो सकते है तो दो जगह वोट होने के बावजूद वोटर एक से ज़्यादा जगह अपना मत कैसे दे सकते है । प्रतिनिधि मंडल ने दो जगह के वोटरों को चिन्हित कर भिन्न किये जाने तक चुनाव में रोक लगाने की मांग की जिस पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि अभी मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह छेत्री सहित, अश्वनी बिष्ट, कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सरिता बिष्ट, अजय रावत, आशीष मल्ल आदि मौजूद रहें।