Dengue in Uttarakhand: उत्तराखंड में रह रहे लोगों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों भारी बारिश की मार झेलने के बाद अब उत्तराखंड में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण राजधानी देहरादून में हाहाकार मचा हुआ है। दरअसल उत्तराखंड में एक ओर जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। वहीं देहरादून में डेंगू के मरीज की संख्या सबसे ज्यादा 418 है। जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी है। फिलहाल बारिश के बाद एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर नजर आए। वहीं अब नदियों का जलस्तर कम होने के साथ ही महामारी पनपने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 418 डेंगू के मरीज सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार डेंगू अब राज्य में पैर पसारने की तैयारी में नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देहरादून में 7 हजार से ज्यादा जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोग आने वाले समय में डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक हैरतअंगेज आंकड़ा सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियरों ने 20 हजार से ज्यादा घरों का सर्वे किया है। जिस दौरान 7 हजार से ज्यादा डेंगू के लार्वा सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में तेजी से डेंगू संक्रमण फैलने के कारण अब सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। फिलहाल राहत की बात यह है कि सात पर्वतीय जिलों में अभी तक डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है।