रुड़की (हरिद्वार): रुड़की के शंकरपुरी से चार दिन पहले लिए गए सौ सैंपलों में से 50 की रिपोर्ट में 35 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने ने गांव में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले ही गांव में बुखार से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। शंकरपुरी गांव में करीब एक माह से डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। गांव के सौ से अधिक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं। पांच दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर करीब 25 लोगों के घरों में जांच की। इसमें बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले थे।
निजी अस्पतालों में ग्रामीण उपचार करा रहे है। निजी लैब में कई ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। जब मीडिया ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया, तब जाकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम चार दिन से गांव में डेरा डाले हुए है। ऐसे में अब एक साथ इतने मरीज मिलने पर गांव में दहशत है। वहीं रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। विभाग को अब इस बात की भी चिंता सताने लगी है कि अभी 50 में से 35 लोग डेंगू पीड़ित मिले हैं। शेष 50 की रिपोर्ट में और अधिक लोग संक्रमित न मिले।