सुबह से ही हरिद्वार शहर और आसपास के देहाती इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। Dense fog in Haridwar कोहरे की मार रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दी, लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से हरिद्वार के लक्सर स्टेशन पहुंची, यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों तक दृश्यता बेहद कम रही, वाहन चालक फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी रफ्तार में चलते नजर आए। कोहरे और कड़ाके की ठंड ने स्कूली बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं, सुबह स्कूल जाने में बच्चों को खासा परेशान होना पड़ा। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरवासी अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।
मौसम की इस मार से फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे।