उत्तराखंड: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ उप कोषाधिकारी, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस नीति पर रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम ने कोटद्वार आरटीओ कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। Vigilance Action In Pauri Garhwal इसी कड़ी में गुरुवार 28 अगस्त को विजिलेंस की टीम ने सतपुली के उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार सतपुली क्षेत्र का एक व्यक्ति नगर पंचायत में घर-घर कूड़ा उठान का ठेका लेते हैं। नगर पंचायत में उनका 10 लाख रुपये का बिल बकाया था। इस बिल को उन्होंने नियमानुसार भुगतान के लिए नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया।

सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार उन्हें कई दिनों से टाल रहा था। इस बीच जब ठेकेदार ने उनसे बिल को जल्द क्लियर कराने की बात कही तो कौशल कुमार ने उनसे एक प्रतिशत राशि 10 हजार रुपये की मांग की। ठेकेदार ने रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो कौशल कुमार आठ हजार रुपये लेने को तैयार हो गया। ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे लिहाजा विजिलेंस में शिकायत कर दी। डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि उनकी शिकायत की जांच की गई। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद एक ट्रैप टीम तैयार कर शिकायतकर्ता के साथ सतपुली भेजी गई। टीम ने कौशल कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।