केदारनाथ धाम में श्रद्धालु कर सकेंगे परिवारजनों से विडियो कालिंग, स्थापित होगा 250 एमबीपीएस का इंटरनेट स्टेशन

Share

केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा समेत विभिन्न पड़ाव स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित होने से व्यापारियों के साथ ही स्थानीय और यात्रा सीजन में यात्रियों को भी नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन अब केदारनाथ में जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो जाएगी। आपको बता दें की केदारनाथ धाम में 250 एमबीपीएस का स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इस सुविधा से केदारपुरी में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा का श्रद्धालु लाभ ले सकेंगे‌। साथ ही सचिवालय से पीएमओ तक बिना किसी बाधा वीडियो कांफ्रेंसिंग हो सकेगी। पैदल मार्ग पर भी निजी कंपनी के सहयोग से छोटे-छोटे मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक आईपीएस अमित सिन्हा की अनुमति के बाद इस व्यवस्था के लिए निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है। इस सुविधा से केदारनाथ में 24 घंटे सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा उपलब्ध रहेगी। उत्तराखंड स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से केदारनाथ में 250 एमबीपीएस क्षमता का इंटरनेट स्टेशन स्थापित किया जाएगा। जिससे केदारनाथ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैमरा भी बेहतर तरीके से काम करेंगे, और यात्रियों की सही संख्या मिलती रहेगी। परियोजना निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं समय से पूरी की जा रही हैं।