ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को ग्राम पंचायत बछेलीखाल के तोली गांव के बिलाणु तोक पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे गुलदार को टक्कर मार दी। Leopard dies due to collision with vehicle टक्कर से गुलदार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया। जिससे वह सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर गया। पैर व कमर में गहरी चोट लगने से गुलदार उठ नहीं पाया। ग्राम प्रशासक बछेली गांव नरेंद्र चौहान ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम कीर्तिनगर सहित वन विभाग व पुलिस को दी। ग्राम प्रशासक नरेंद्र चौहान के अनुसार, गुलदार के गुर्राने व पंजा चलाने से किसी की हिम्मत घायल गुलदार के पास जाने की नही हो पाई। सूचना पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर यहां पहुंची लेकिन तब तक गुलदार की मौत हो चुकी थी