DGCA ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ को जारी किया एरोड्रम लाइसेंस, CM धामी ने जताया PM मोदी का आभार

Share

देहरादून: पिथौरागढ़ को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया है। एरोड्रम लाइसेंस जारी होने के बाद नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में सभी को लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा मिलेगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

बता दें कि लंबे समय से नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ से दिल्ली, पंतनगर और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बात कही जा रही थी, लेकिन कई समस्याओं के कारण सीमांत जिले के लोगों को ये सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अब यहां से हवाई सेवा शुरू होने के बाद सीमांत जिले के लोगों के लिए दिल्ली और देहरादून जाना आसान हो जाएगा। एरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद एक तरह से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पब्लिक के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, ये फ्लाइट की सेवा कब शुरू की जाएगी, इसका फैसला उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को करना है। इसके अलावा अब नैनी सैनी एयरपोर्ट में बड़े जहाज भी उतर सकेंगे। गौर हो कि हाल ही में इस एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा सेना को दिया गया है। यहां से सेना चीन और नेपाल पर नजर रख सकेगा।