वृद्धा की हत्या मामले में DGP ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, खुलासा न करने पर कार्रवाई के भी निर्देश

Spread the love

Kamlesh Dhawan Murder Case: बीती 4 मार्च की रात देहरादून पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में 75 वर्षीया महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दावा किया था कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए 9 टीमें लगाई गई हैं। जिसके बाद भी आरोपी तक पुलिस नही पहुंच पाई है। अब अपर पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने मामले का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। तय समय पर जांच कर खुलासा न करने की स्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ किया है कि इस हत्याकांड का खुलासा यदि जल्द नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने एसएसपी देहरादून को हत्या का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। आदेश में कहा गया है कि 4 मार्च 2023 को देहरादून में हुई वृद्धा की हत्या बेहद गंभीर घटना थी और अब इसके अनावरण के लिए 7 दिन के भीतर अधिकारी कार्रवाई करें। इस हत्या के बाद राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी सवाल उठे थे। साथ ही मामले का अनावरण ना होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने सख्त संदेश दे दिया हैं।