हरिद्वार जिले के श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में हुई डकैती की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार मंगलवार रात हरिद्वार पहुंचे। DGP in Haridwar Balaji Jewellers उन्होंने डामकोठी में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और अभी तक की विवेचना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीजीपी ने शोरूम स्वामी से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे और चोरी हुए माल को बरामद करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है। जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त की है। और जल्द से जल्द इस घटना को सॉर्ट आउट करने के लिए कहा है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि रविवार को हुई डकैती प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी घटना है। इसे हमने चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है। हरिद्वार के अफसरों और एसटीएफ की बेस्ट टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। अपराधी को पकड़ेंगे और माल भी बरामद करेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी जांच पड़ताल पर नजर बनाए हुए हैं। इसलिए एसटीएफ को भी खुलासे में लगाया गया है। कहा कि देवभूमि में पर्यटक व तीर्थ यात्रियों का स्वागत होता है। जो भी अपराधी इस तरह का दुस्साहस करेंगे, चाहे वो कहीं के भी हों, उनका पुलिसिया ढंग से स्वागत करना हमें आता है। जल्द निकट भविष्य में इसका सही खुलासा होगा और माल भी बरामद होगा। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे।