उत्तराखंड के लिए आज की जरूर खबर..सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। ये बैठक आज सुबह 11 बजे से सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित होगी।
Dhami cabinet meeting 12 october
कैबिनेट मीटिंग में किन बातों पर फैसला संभव है। ये हम आपको बता रहे हैं। आज अनुसूचित जाति के लिए अटल आवास योजना पर फैसला संभव है। आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लिए अटल आवास योजना को लेकर पहले भी चर्चाएं हुई हैं। इस योजना को अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की तर्ज पर संचालित किए जाने की चर्चा है। कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे पर मुहर लगा सकती है। उधर खबरों की मानें तो दिवाली को लेकर बोनस पर भी फैसला हो सकता है। कहा जा रहा है कि वित्त विभाग ने दिवाली बोनस के संदर्भ में अपना प्रोजक्ट तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में रखा जा सकता है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान और भुगतान कर दिया जाएगा। फिलहाल सभी की नजरें आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग पर हैं।