धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

Share

Dhami cabinet meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई हैं। आज की बैठक में इन मुद्दों पर मुहर लगी है।

  1. रेरा का ढांचा 31 पद किए गए सृजित
  2. मसूरी में PWD गेस्ट हॉउस में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनेगी
  3. आवास विभाग खोलेगा दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल सरकारी जमीन पुरकुल में मिलेगी
  4. ऋषिकेश AIMMS की ब्रांच की किच्छा में खुलेगी उस एरिया का मास्टर प्लान बन रहा हैं, 3 महीने कोई निर्माण नहीं होगा
  5. खेल विकास निधि बनाने का फैसला, सीएम के अध्यक्षता में कमेटी गठित
  6. कारागार में बंदी रक्षक अब वरिष्ठ अधिकारी गढ़वाल और कुमाऊं के नियुक्त करेंगे
  7. स्टार्ट Up नीति क़ो मिली मंजूरी
  8. MSME निजी क्षेत्रों में औद्योगिक एस्टेट बनाए जाएंगे सरकार ने दी मंजूरी। सिडकुल इसे डेवलप करेगा पहाड़ में 2 एकड़ और मेदान में 30 एकड़ में बनेगा
  9. खटीमा में वकीलों के चेम्बर बनेगा
  10. अर्थ संख्या विभाग में अपर निदेशक का पद सृजित
  11. मेट्रो के लिए विभागो की जमीने लीज में दी जाएगी
  12. परिवाहन निगम 100 बसे लेने जा रहा हैं।
  13. खटीमा में अधिवक्ता चेंबर के लिए 90 साल की लीज को मंजूरी।
  14. आयुर्वेदिक महाविद्यालय की रिटायरमेंट एज को 60 से 62 किया गया।
  15. विद्यालय शिक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग बच्चो के लिए 285 विशेष शिक्षको की होगी नियुक्ति।