Uttarakhand Cabinet Meeting Today News: उत्तराखंड मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज 16 नवंबर को सचिवालय में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी। इस बैठक में आमजन से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभवाना है। बैठक में 29 नवंबर से होने वाले विधानसभा सत्र के आयोजन, अनुपूरक बजट पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है। अनुपूरक बजट, महिला आरक्षण व नकल विरोधी अधिनियम समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय हो सकते हैं।
बैठक में राजकीय सेवा में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों की भर्ती, नर्सिंग भर्ती नियमावली को मंजूरी, खनन नीति में वन स्टेट वन रॉयल्टी का प्रावधान, पीआरडी जवानों को मातृत्व अवकाश के लाभ का प्रस्ताव भी बैठक में चर्चा के लिए लाया जा सकता है। आवास विकास विभाग, राजस्व, लोनिवि, गृह विभाग से संबंधित प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।