धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज बुधवार को राज्य सचिवालय में होगी। मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। Dehradun Dhami Cabinet Meeting लंबे समय बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि, इस बैठक में कुछ नीतियों के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में सहकारिता, उच्च शिक्षा, राजस्व, वित्त, कार्मिक समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। सहकारिता विभाग सहकारी समितियों की नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत हो सकता है। इस प्रस्ताव के तहत सहकारी समितियों के निष्क्रिय सदस्यों को भी वोट देने का अधिकार मिल जाएगा।
निकायों में ओबीसी आरक्षण को लेकर अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी के बाद अब इसकी नियमावली तैयार होनी है। इसके साथ ही उत्तराखंड में आगामी 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो 2024 से पहले योग नीति को भी धामी मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान प्रदेश में यूसीसी लागू करने की रणनीतियों पर चर्चा किया जा सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड के पुराने बाजारों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर (दो साल तक दूसरे राज्यों में नौकरी नहीं) कर सकेंगे, इससे संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है।