अयोध्या में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रोजाना बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। Dhami cabinet will visit Ayodhya Ram temple इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूरी कैबिनेट कल यानी 20 फरवरी को राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। यहां वे हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। 20 फरवरी से पहले धामी कैबिनेट 2 फरवरी को राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मगर तब अत्यधिक भीड़ और पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए धामी कैबिनेट ने अयोध्या दौरे को टाल दिया था। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले से ही उत्तराखंड की धामी सरकार ने अयोध्या जाने के लिए प्रदेश के अलग अलग शहरों से बस सेवा शुरु की. इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी उत्तराखंड के सीएम धामी राम रंग में रंगे नजर आये।