उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बीते महीने प्रदेश के कई चौक चौराहे और सड़कों के नाम बदले हैं। हालांकि, सरकार के इस फैसले का विरोध भी हुआ था। Changed Schools Names Uttarakhand धामी सरकार ने स्कूलों का नाम बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किए जाने का अनुमोदन किया है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल को बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल किया जाएगा। वहीं, देहरादून जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ चकराता का नाम पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किया गया है।
स्कूलों के नाम बदलने के साथ ही सरकार ने कई योजनाओं और उनके बजट को भी अनुमति दी है। इनमें उत्तराखंड जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अनुरक्षण के अंतर्गत पम्पिंग पेयजल योजनाओं, नगरीय पेयजल योजनाओं एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के अनुरक्षण के लिए 62 करोड़ रुपये के बजट को अनुमति मिली है। चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में मल्टी लेवल पार्किंग एवं बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य हेतु 11.04 करोड़ रुपये, अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जागेश्वर में चितई पेटशाल भेटाडगी मोटर मार्ग (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) को मोटर मार्ग में परिवर्तित करते हुए पुनर्निर्माण/सुधार, डामरीकरण कार्य के लिए 4.66 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।