प्रदेश मे धामी सरकार आपदा प्रभावित लोगों क़ो राहत पहुंचाने के प्रयास कर रही है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा की हमारी कोशिश है की ऐसे इलाकों क़ो भी चिन्हित किए जाए जहाँ संभावित खतरे हो सीएम के अनुसार अधिकारियो क़ो आपदा राहत क़ो लेकर सख्त निर्देश दिए गए है ताकि लोगों क़ो राहत जल्द से जल्द दी जा सके।