धामी सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटी | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

प्रदेश मे धामी सरकार आपदा प्रभावित लोगों क़ो राहत पहुंचाने के प्रयास कर रही है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा की हमारी कोशिश है की ऐसे इलाकों क़ो भी चिन्हित किए जाए जहाँ संभावित खतरे हो सीएम के अनुसार अधिकारियो क़ो आपदा राहत क़ो लेकर सख्त निर्देश दिए गए है ताकि लोगों क़ो राहत जल्द से जल्द दी जा सके।