उत्तराखंड: धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को तीन फीसदी बढ़ाया

Share

उत्तराखंड़ में धामी सरकारी ने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। चंपावत उपचुनाव की वोटिंग खत्म होते ही प्रदेश की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दो लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों को सौगात देते हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। प्रदेश के सवा लाख पेंशन धारकों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं एक जनवरी 2022 यानी आज से इसे लागू किया जाएगा। वहीं,सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते में जुलाई की सैलरी जब आएगी, तो उसमें बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

महंगाई भत्ते में इजाफे से कर्मचारियों के वेतन में एक हजार से लेकर छह हजार रुपये तक महीने का इजाफा होगा। महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ ही अब कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 34 प्रतिशत पहुंच गया है। विदित है कि केंद्र सरकार ने काफी पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया था। तब से ही राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान जून माह में देय वेतन के साथ होगा।

बता दें कि सरकार के इस कदम से उत्तराखंड सरकार के 7वें वेतन आयोग के योग्य कर्मचारियों को फायदा होगा। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य में उपचुनावों से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। उत्तराखंड के वित्त विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार ने कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने की अनुमति दे दी है। हालांकि, 1 जुलाई से इसे लागू माना जाएगा। उत्तराखंड सरकार के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।