चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, अधिक आयु के श्रद्धालुओं को देना होगा सेहत का पूरा ब्योरा

चारधाम यात्रा में आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देनी होगी। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा करने की सलाह दी जाएगी।

Share

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जिसको देखते हुए राज्य सरकार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। Chardham Yatra 2025 Details मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात प्रबंधन को सुचारू किया जाए। यात्रा में आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देनी होगी। यदि कोई श्रद्धालु पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें बीमारी के बारे में बताना होगा। जिससे यात्रा मार्गों पर स्क्रीनिंग प्वाॅइंट पर ऐसे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच करने में विशेष नजर रहेगी।

50 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से हेल्थ प्रोफाइल अपलोड करनी होगी। इससे यात्रा के दौरान पहले से बीमारी का इलाज करवा रहे श्रद्धालुओं की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी। जियो ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से उच्च जोखिम वाले श्रद्धालुओं की यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने से डॉक्टरों की टीम को यह पता रहेगा कि श्रद्धालु को पहले से किस तरह की स्वास्थ्य दिक्कतें हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पैदल यात्रा करने से पहले स्क्रीनिंग प्वांइट पर 50 वर्ष से अधिक सभी श्रद्धालुओं की जांच की जाएगी। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा करने की सलाह दी जाएगी। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यात्रा के दौरान किसी श्रद्धालु की मौत न हो। इसके लिए यात्रा मार्गों के साथ धामों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की जा रही है।