सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिलाधिकारी और हरिद्वार व चमोली के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। आईएएस आशीष कुमार चौहान पौड़ी और रीना जोशी पिथौरागढ़ की नई जिलाधिकारी होंगी। शुक्रवार देर शाम अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने जिलाधिकारियों में फेरबदल के यह आदेश किए। ये तबादला उस वक्त किए गए जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गृह मंत्रियों के सूरजकुंड हरियाणा में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में हिस्सा लेने गए हैं। इस बदलाव को अंकिता भंडारी हत्याकांड और बस हादसे में प्रशासनिक लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही मामलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे नाराज थे। डीएम और कप्तान को हटाने की चर्चाएं लगातार गरमा रही थीं।
पौड़ी के जिलाधिकारी की कुर्सी हिलने के पीछे बरात बस हादसे में प्रशासनिक राहत में देरी को भी माना जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे में मृतकों के आश्रितों और घायलों को तत्काल सहायता राशि देने के आदेश दिए थे। लेकिन 21 दिन बाद उन्हें सहायता राशि बांटी गई। सीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। दूसरी बड़ी वजह अंकिता भंडारी प्रकरण को माना जा रहा है। आरोपी के रिजोर्ट में बुल्डोजर चलाने को लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी की प्रतिक्रिया से सरकार को असहज होना पड़ा था। डीएम ने रिजोर्ट पर कार्रवाई को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान बदल लिया था। उनके बयान के आधार पर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला था।