धामी सरकार ने चला दी तबादला एक्सप्रेस, 4 IAS, 2 PCS समेत कई अधिकारियों के तबादले

Share

उत्तराखंड की धामी सरकार ने कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में चार IAS, दो PCS और सचिवालय सेवा के 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही फिर से तबादलों की सूची जारी होने लगी है। Uttarakhand IAS, PCS Transfer यह फेरबदल विभिन्न विभागों के कामकाज को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। आईएएस अधिकारी अहमद इकबाल को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ ही अपर सचिव आवास, मुख्य कार्यपालक अधिकारी भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह रंजन राजगुरु से अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण और निदेशक ICDS के साथ निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को अपर सचिव आबकारी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह अपर सचिव नियोजन और अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देख रहे हैं। पीसीएस अधिकारी बीएल राणा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें निदेशक ICDS, और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी की गई है। पीसीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है। सचिवालय सेवा के लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव बाल विकास विभाग और महिला कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा के कविंद्र सिंह को अपर सचिव संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह सचिवालय सेवा के संतोष बडोनी को अपर सचिव शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है। लाल सिंह नागरकोठी को अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग और जनगणना की जिम्मेदारी दी गई है।