धामी सरकार का बुलडोजर गरजा, सुबह-सुबह सरकारी बाग से अवैध मजार हटाई गई

Spread the love

धामी सरकार का बुल्डोजर आज तड़के गदरपुर के सरकारी बाग में गरजा और वहां अवैध रूप से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया। Illegal shrine in Gadarpur Government Garden उधम सिंह नगर के एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश के क्रम में एसडीएम ऋचा सिंह के द्वारा उक्त सरकारी बाग में बनी अवैध संरचना को हटाने के लिए नोटिस दिए जाने की कारवाई की गई। सरकारी उद्यान बाग के अधिकारियों द्वारा भी उक्त संरचना को हटाए जाने का पत्र जिला प्रशासन को दिया गया था। दो सप्ताह की मोहलत के बाद संरचना के बारे में किसी ने कोई नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसके बाद उक्त संरचना को आज तड़के हटा दिया गया। उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब तक 570 ऐसी अवैध मजारों को हटा चुकी है बीती रात देहरादून में हरिद्वार रोड पर एक अवैध मजार को दून प्रशासन ने ध्वस्त किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में सरकारी भूमि कब्जाने का लैंड जिहाद का खेल नहीं चलेगा। हरि नीली चादर डाल कर सरकारी भूमि कब्जाने का खेल खत्म किया जाएगा।