धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर होगी चर्चा

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। CM Dhami Cabinet Meeting Today धामी मंत्रिमंडल की बैठक आगामी पंचायत चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदनों और रिपोर्टों को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों के कुछ अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। ऊर्जा विभाग की भूतापीय ऊर्जा नीति और ग्रीन हाइड्रोजन नीति व इलेक्ट्रिक वाहन नीति भी कैबिनेट में प्रस्तुत किए जाना प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इन नीतियों के प्रस्तावों को कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।