धर्मनगरी ने महापाप! बेटों ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर पिता की हत्या, चोरी छिपे के दिया अंतिम संस्कार

Share

हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में बेटों ने बैट से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। रात में ही चोरी से वाहन में शव को बिजनौर में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। Haridwar Crime News सुबह इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की। मामले में मकान मालिक की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, रावली महदूद निवासी सुनील धनगर ने सोमवार को सिडकुल थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके मकान में बिजनौर निवासी अशोक का परिवार एक महीने से किराये पर रह रहा था। अशोक राजा बिस्किट चौक के पास खाने का ढाबा चलाता था। बताया कि बाप-बेटों के बीच कई बार झगड़े होते रहते थे। रविवार की रात भी उनके बीच मारपीट हुई। कुछ देर बाद उसने देखा कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम उसे सहारा देकर ऊपर की मंजिल से नीचे ला रहे थे। अशोक के सिर पर पट्टी बंधी थी और खून बह रहा था।

आरोप है कि बेटों ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से अपने पिता के सिर पर कई बार किया जिससे लहूलुहान होकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों मकान मालिक को पिता के घायल होने की बात कह कर अस्पताल ले जाने की जानकारी देते हुए शव को रात में ही वाहन में ले गए और सोमवार की सुबह बिजनौर में अपने गांव में पहुंचते ही चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सोमवार की सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की तो मकान के अंदर खून पड़ा मिला और मौके से घटना में प्रयुक्त बैट बरामद हुए। मकान मालिक सुनील धनगर ने बताया कि अशोक का परिवार एक महीने पहले उसके यहां रहने आया है। इससे पहले वह किसी दूसरी जगह पर रहते थे।