क्या “जनरल बिपिन रावत नगर” हुआ लैंसडौन का नाम? CM Dhami ने नाम बदलने पर जताई सहमति

Share

Lansdowne News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चौबट्टाखाल दौरे पर रहे। सीएम धामी के चौबट्टाखाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में कुल 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया। जिस पर सीएम धामी ने सहमति जताई। इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को जरूरी प्रस्ताव भेज दिया गया है।

चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में जितनी योजनाएं चल रही है। वे अभूतपूर्व हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक साल में अनेक जनकल्याणकारी फैसले लिए हैं। ऐसे में जल्द ही हम समान नागरिक संहिता को लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि आज भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है, प्रदेश में अब नई खेल पॉलिसी लाई गई है। हालांकि,नई एजुकेशन पॉलिसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला सूबा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडोन का नाम बदलकर शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कौ सौंपा था। जहां इस पर सीएम धामी ने सहमति जताई है। इस दौरान सीएम ने चौबट्टाखाल में पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण, 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण और सतपुली के ऑफिस के निर्माण,विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप2 के निर्माण का शिलान्यास किया। जबकि, फरसाड़ी गएकोट छाछरो मोटर रास्ते का सुधारीकरण किया. साथ ही विकास खण्ड पोखड़ा में देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण जैसी योजनाओं का शिलान्यास हुआ।