चारधाम यात्रा के लिए महत्वपूर्ण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की गंभीर समस्या बनी हुई है। तेज बारिश के बाद सिरोबगड़ स्लाइड़िग जोने से बोल्डर व मलबा गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया, Sirobgad Landslide Activated जिससे सुबह लगभग ढाई घंटे व दोपहर को एक घंटे हाइवे अवरुत्र रहा, सैकड़ों वाहन इस बीच हाइवे के दोनो आरे फंसे रहे। हालात ऐसे हो गए हैं कि पांच से छः किमी के सफर को तय करने के लिए घंटों का समय लग रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों में गुस्सा और आक्रोश भी देखा जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। मानसून सीजन आने से पहले ही बारिश के इस तरह होने से बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित जोन भी सक्रिय हो गए हैं।
पहले मानसून सीजन में इस प्रकार की स्थिति देखने को मिलती थी, मगर अब मानसून से पहले ही समस्या ने विकराल रूप धारण कर दिया है। जिस कारण चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं के साथ ही रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता भी खासी प्रभावित हो रही है। बीते शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे के कई जगहों पर यात्रियों और स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कुछ समय बाधित रहा, मगर राजमार्ग खुलने के बाद अब इस स्थान पर मार्ग संकरा होने के कारण घंटों जाम लग रहा है।