देहरादून: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड द्वारा विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के लिए sop जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश जारी कर दिये है। विभाग के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आभासी या भौतिक रूप से प्रातः 9:30 तक पूर्ण हो जाना है साथ ही इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 विषयों पर जैसे वाद- विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नाटक , प्रोजेक्ट आदि कार्यक्रम 26 जनवरी से पहले आयोजित करा कर पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वितरित किये जाने है। इसके अतिरिक्त भारत स्वतंत्रता संग्राम, वीरता पुरस्कार,देश की सशस्त्र सेना द्वारा प्राप्त विजयों के विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा।