घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने पद से दिया इस्तीफा, नौ अक्तूबर को संभाला था कार्यभार

Spread the love

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के नवनियुक्त निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। Director Akash Saxena Resign उन्होंने तकनीकी शिक्षा सचिव व संस्थान के बीओजी (बोर्ड ऑफ गर्वनेंस) उपाध्यक्ष डा. रंजीत कुमार सिन्हा को इस्तीफा सौंपा है। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान को छह साल छह माह के बाद नियमित निदेशक मिला था। पदभार संभालने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संस्थान में 3 फरवरी 2018 से नियमित निदेशक नहीं था। तत्कालीन नियमित निदेशक प्रो. सत्य प्रकाश पांडे ने 23 जनवरी 2018 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर उन्होंने 3 फरवरी 2018 को संस्थान छोड़ दिया। जिसके बाद लगातार संस्थान में प्रभारी निदेशकों ने दायित्व संभाला। बीते चार अक्तूबर को संस्थान को प्रो. आकाश सक्सेना के रूप में नया नियमित निदेशक मिला था। उन्होंने बीते नौ अक्तूबर को संस्थान पहुंच पदभार संभाला था। लेकिन अब उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। फिलहाल प्रभारी कुलसचिव एमके अग्रवाल निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं।